युवक मिलने जा रहा था अपने नवजात शिशु से, अपराधियों ने बनाया निशाना, करता था वेल्डिंग का काम

Patna Desk

 

NEWSPR DESK- भागलपुर से एक अजीबो गरीब खबर सामने आई है, पत्नी भागलपुर मायागंज अस्पताल में प्रसव पीड़ा से कराह रही है वहीं युवक अपनी पत्नी और नवजात शिशु से मिलने की इच्छा से अपने घर से अस्पताल की ओर रवाना होता है और कुछ देर बाद पता चलता है कि उस युवक का शव एक झाड़ी में फेंका हुआ है।

 

मृतक के सर पर गहरे चोट के निशान भी हैं, मृतक की पहचान सबौर थाना क्षेत्र के शंकरपुर निवासी चंद्रशेखर कुमार के रूप में हुई है, मृतक दो भाई में छोटा था और वह घर पर रहकर ही वेल्डिंग की दुकान चलाकर अपना परिवार का भरण पोषण करता था। इस मामले को लेकर मृतक के बड़े भाई जितेंद्र कुमार ने बताया कि बीती रात मेरा भाई अपने दोस्त के साथ स्कॉर्पियो से मायागंज अस्पताल अपनी पत्नी से मिलने जाने की बात कह कर घर से निकला था।

 

रास्ते में ही उसके साथ यह हादसा हो गया, हम लोगों को कुछ समझ नहीं आ रहा है आखिर मेरे भाई के साथ किसी ने ऐसा क्यों किया जबकि मेरे भाई की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। मृतक चंद्रशेखर के नाना भोलू मंडल ने बताया कि हम लोगों को सूचना मिली कि स्कॉर्पियो से चंद्रशेखर को किसी ने जमीन पर गिरा कर स्कॉर्पियो तेजी से लेकर चलता बना यह सूचना मुझे गोराडीह के पुलिस से पता चली तभी हम लोग मायागंज अस्पताल पहुंचे और देख मेरा नाती चंद्रशेखर अमृत पड़ा हुआ है चंद्रशेखर अपने ही घर में वेल्डिंग का व्यवसाय कर अपना परिवार चलता था।

 

वहीं देर रात मृतक के नाना भोलू मंडल को पता चला कि चंद्रशेखर अचेत अवस्था में गोराडीह के सड़क के किनारे झाड़ी में पड़ा हुआ है, चंद्रशेखर को गोराडीह थाना पुलिस के द्वारा इलाज के लिए मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया है आनन फानन में मृतक का भाई एवं अन्य परिवार मायागंज पहुंचे तो देखा युवक मृत पड़ा हुआ था चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया था । यह काफी हृदय विदारक दृश्य था कि उस मायागंज अस्पताल में एक पत्नी प्रसव की पीड़ा से कराह रही है और दूसरी ओर उसका पति मृत उसी अस्पताल में स्ट्रेचर पर पड़ा हुआ है, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

 

वही इस मामले को लेकर गोराडीह थाना अध्यक्ष संजय कुमार सत्यार्थी ने कहा है कि मृतक के भाई ने प्राथमिकी दर्ज कराई है उसके प्राथमिकी पर जल्द कार्रवाई प्रारंभ की जाएगी और अपराधियों को जल्द गिरफ्त में लिया जाएगा।

Share This Article