राजद विधायक ने साफ कह दिया, गठबंधन में कोई भेदभाव नहीं, वहीं BJP को भी सुनाया भरदम

Patna Desk

 

NEWSPR DESK- अस्थावां विधानसभा क्षेत्र के किसान उच्च विद्यालय में राजद का बूथ अध्यक्ष पंचायत अध्यक्ष तथा प्रखंड अध्यक्षों के एकदिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस कार्यकर्ता सम्मेलन का उद्घाटन संस्कृत बोर्ड के अध्यक्ष भोला यादव व इस्लामपुर विधानसभा के राजद विधायक राकेश रौशन के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया।

 

सम्मेलन को संबोधित करते हुए राजद नेता भोला यादव ने संघ के ढांचे के बारे में सभी अध्यक्षों को बारीकियां से बताने का काम किया क्योंकि संघ के ढांचे पर ही पार्टी की बुनियादी की होती है। वही संस्कृत की परीक्षा में इस्लामिक सवाल पूछे जाने के सवाल पर संस्कृत बोर्ड के अध्यक्ष भोला यादव ने कहा की हमने सभी धर्म के प्रमुख त्यौहार के बारे में बच्चों को बताने का काम किया है। अपने इतिहास और सभ्यता संस्कृति के बारे में बताना कोई गलत बात नहीं है।

 

उन्होने कहा की परीक्षा सारी बातों को जानकारी देने का एक माध्यम है। वही नीतीश कुमार के द्वारा लालू राज की शासनकाल के ऊपर पूछे गए सवाल पर इस्लामपुर विधायक राकेश रौशन ने कहा की महागठबंधन में किसी तरह का मतभेद नहीं है। हम लोग का एकमात्र लक्ष्य की देश में भारतीय जनता पार्टी देश से कैसे विदा किया जाए। राजद तमाम तरह विरोधाभास को भुलाकर बुलाकर के एक मंच पर जितने भी धर्मनिरपेक्ष लोकतांत्रिक समाजवादी ताकते हैं। हम लोग सभी को एकजुट करने का प्रयास कर रहे हैं। जिसकी शुरुआत बिहार से की गई है।

 

Share This Article