NEWSPR DESK- बिहार के गया जिले के बाराचट्टी थाना अंतर्गत जायगीर मोड़ के पास से बीते 22 अक्टूबर को वादी श्रवण कुमार द्वारा उनके ड्राइवर प्रकाश कुमार उम्र करीब 30 वर्ष पे०मुन्ना सिंह सा० सरवा बाजार थाना बाराचट्टी दोनों जिला गया को उनकी टोयोटा कंपनी की गलौजा कार रजिस्ट्रेशन नंबर jh11Aa0 433 एवं उनके मोबाइल कोनो एवं उनके इनके कार में रखे 225000 को एक मोटरसाइकिल पर सवार दो अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध हथियार के बल पर लूट होने लेने के आरोप में एक लिखित आवेदन दिया गया था।
एएसीपी राजकिशोर सिंह ने प्रिंस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि बाराचट्टी थाना कांड संख्या 948 / 23 बीते अक्टूबर रविवार (22/10/2023) धारा ह392 भा 0द 0वि 0 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। इस घटना में शामिल मोटरसाइकिल और घटनास्थल के पास से बरामद करते हुए लूटी गई ।
टोयोटा कंपनी की गलौजा कार को इटखोरी थाना अंतर्गत चौपारण रोड से जिला चतरा के सहयोग से बरामद कर लिया गया है। पुणे इसी तकनीकी अनुसंधान एवं मैन्युअल और सूचना के आधार पर इस कांड का उद्वेदन करते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शेरघाटी के नेतृत्व में बीमारी करते हुए इस कांड में शामिल उपरोक्त प्रकाश कुमार उम्र करीब 30 वर्ष, पे0मुन्ना सिंह सा0 बेटी बिहार थाना शेरघाटी को गिरफ्तार करते हुए उनके निशान देही पर मंटू पे0 स्वर्गीय शंभू सिंह
गोला बाजार से घाटी जिला गया के घर से इस कांड में लूटी गई राशि में से 125000 को बरामद कर लिया गया है। इस कांड में शामिल दो अन्य व्यक्तियों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छत वाली की जा रही है।
बाइट – एएसपी राज किशोर सिंह