औरंगाबाद से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है।खबर ये है कि पिछले 31 अक्तूबर से कार्य बहिष्कार पर गए सदर अस्पताल के चिकित्सक आज ठीक थोड़ी देर पहले अपने कार्य पर वापस आ गए हैं।चिकित्सकों के कार्य पर वापस आने पर पैगाम ए इंसानियत के जिलाध्यक्ष शाहनवाज रहमान उर्फ सल्लू खान ने इमरजेंसी वार्ड में अपना योगदान दे रहे चिकित्सकों को फूल देकर स्वागत किया और चिकित्सकों के कार्य पर वापस लौटने को मरीजों के हित में बताया।
गौरतलब है कि अस्पताल प्रबंधन की उदासीनता को लेकर चिकित्सक 31 अक्तूबर से कार्य बहिष्कार कर दिया था।चिकित्सकों के कार्य बहिष्कार के बाद अस्पताल प्रबंधन ने सभी प्रखंड मुख्यालयों के अस्पतालों में पदस्थापित आयुष चिकित्सकों से सदर अस्पताल की सेवा ले रहे थे मगर मरीजों को वह चिकित्सा सुविधा नहीं मिल पा रही थी जिसकी उन्हे जरूरत थी।ऐसे में आयुष चिकित्सकों को मरीजों का आक्रोश भी झेलना पड़ रहा था।लेकिन राजनीतिक एवं प्रसासनिक हस्तक्षेप के बाद आज सभी चिकित्सक 23 वे दिन काम पर वापस आ गए जिससे मरीज काफी खुश हैं।