14 जुलाई से सावन प्रारंभ, अजगैबीनाथ धाम में अंतिम सोमवार को हजारों कांवरियों ने किया गंगा स्नान, देवघर के लिये रवाना

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। भागलपुर सुल्तानगंज के अजगैबीनाथ धाम में अखाड के अंतिम सोमवार को हजारों शिव भक्तों ने उत्तरवाहिनी गंगा में स्नान कर अजगैबीनाथ मंदिर मे बाबा भोलेनाथ की शिवलिंग पूजा-अर्चना कर जल अभीषेक किया। इसके साथ ही हजारों की संख्या में कांवरिया अजगैबीनाथ मंदिर मे पूजा अर्चना कर उत्तरवाहिनी गंगा जल लेकर बाबा बैधनाथ धाम के लिए पैदल यात्रा एंव बस यात्रा से रवाना हुए हैं।

अजगैबीनाथ धाम बाबा भोलेनाथ के जयकारों से गुंजायमान हो गया। पूरा शहर केसरिया रंग मे रंग गया। दो दिन बाद श्रावणी मेला प्रारंभ होना है। इसको लेकर जिला प्रशासन के निर्देश पर स्थानीय पदाधिकारियों द्वारा गंगा घाट की बैरिकेडिंग की व्यवस्था एंव जहाज घाट में श्रावणी मेला उदघाटन की तैयारी जोर शोर से की जा रही है।

वहीं स्थानीय पंडित कृष्णा झा ने बताया अखाड का अंतिम सोमवारी का विशेष महत्व है। आज के दिन खासकर बिहार एंव झारखंड में अखाडी काली कि पूजा होती है। इसको लेकर अजगैबीनाथ धाम मे उत्तरवाहिनी गंगा का विशेष महत्व होने के कारण खासकर बिहार झारखंड के कांवरिया अजगैबीनाथ धाम में पूजा करने पहुंचते हैं। सोमवार के दिन बाबा भोलेनाथ की पूजा-अर्चना करने से शिव भक्तों की सारी मनोकामनाएं पूर्ण होती है। इसलिए खासकर शिव भक्त सोमवार के दिन हजारों की संख्या में कांवरिया अजगैबीनाथ धाम पहुंचे हैं। दो दिन बाद विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला प्रारंभ होना है। कांवडियों का जन सैलाब दिन प्रतिदिन बढते जाएंगे।

रिपोर्ट-श्यामानंद सिंह भागलपुर

Share This Article