NEWSPR डेस्क। अररिया में 12 मार्च को रजिस्ट्री ऑफिस के कर्मी से 13 लाख रुपये लूट मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है। घटना नगर थाना के खरैया बस्ती में हुई थी। इस मामले का उद्भेदन करते हुए पुलिस ने लाइनर को बाइक के साथ गिरफ्तार किया है। जिसके पास से लूटे गए रुपये में से 22 हजार रुपये भी जब्त किया गया है।
बता दें कि कर्मी नवीन वर्मा रुपये के साथ अपने घर जा रहे थे तभी बाइक सवार अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया था। एसडीपीओ ने बताया कि इससे घटना में शामिल अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है जल्द ही उन लोगों को भी पुलिस गिरफ्तार कर लेगी।
अररिया से रविराज की रिपोर्ट