NEWSPR डेस्क। झारखण्ड के गुमला जिले में एक 13 वर्षीय लड़की ने फांसी लगा अपनी जान दे दी। घटना गुमला थाना क्षेत्र के पहाड़ पनारी गांव की है जहां शुक्रवार की देर शाम को सुजीता कुमारी ने खुद की जान ले ली। बताया जा रही हैं की जब परिजनों ने ननिहाल जा रही बेटी सुजीता कुमारी को जींस और टीशर्ट पहनने से मना किया, तो उसने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी.
पिता अमर नायक ने बताया कि शुक्रवार को वह सपरिवार घाघरा के तेंदार गांव में स्थित अपने ससुराल जा रहे थे और उनका कहना था की उस इलाके में आये दिन अपराध होते रहते हैं इसलिए उन्होंने बेटी को जीन्स और टीशर्ट पहनने से मन किया था. उनका कहना था की उन्होंने बेटी से कहा कि इलाका व माहौल ठीक नहीं है जिसके बाद सुजीता कुमारी नाराज हो गयी और कहीं चली गयी. करीब एक घंटे तक परिजनों ने उसका इंतजार किया जिसके बाद सभी तेंदार चले गये. परिजनों के जाने के बाद सुजीता घर लौट आई और खुद को फांसी लगाकर अपने जान दे दी।
घटना के वक्त घर पर सिर्फ मृतका के दादा थे और उन्होंने बताया की सुजीता को काफी देर दरवाजा खोलने को कहा लेकिन वह नहीं मानी. काफी वक़्त दरवाजा नहीं खोलने पर पड़ोस के एक बच्चे को खिड़की के सहारे कमरे में भेजकर दरवाजा खुलवाया गया. लोगों ने जैसे ही कमरा खोला तो सुजाता को कमरे में फांसी पर लटका हुआ पाया जिसके बाद उसके परिजनों को सुचना दी गई। सुचना मिलते ही उसके घरवाले फ़ौरन वहाँ पहुंच गए और बेटी को ऐसे देख सिहर गए।
13 वर्षीय छात्रा ने की खुदखुशी, फांसी लगाकर दी जान
