राजधानी पटना के गौरीचक थाना क्षेत्र के कच्छुआरा टोला में हुए गैंगरेप का वरिय पुलिस अधीक्षक उपेंद्र शर्मा ने खुलास कर दिया है। इस पूरे मामले को लेकर सीनियर एसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने राजधानी पटना स्थित अपने कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस कर इसकी जानकारी मीडिया को दी।
गैंगरेप मामले में SSP ने Newspr को दिया क्रेडिट, कहा धन्यवाद …
इस दौरान वरिय पुलिस अधीक्षक उपेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि वायरल हो रहा यह वीडियो एक महीना पुराना। हलांकि मीडिया के द्वारा जानकारी मिलते ही तत्काल SIT का गठन कर मामले की तहकीकात शुरू कर दी गई। जिसके तहत पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए खबर मिलने के महज कुछ ही घंटे बाद घटना में संलिप्त 7 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफल रही। हलांकि इस घटना में शामिल एक आरोपी फरार है जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है, और उम्मीद है कि उसे भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
गैंगरेप मामले में SSP ने Newspr को दिया क्रेडिट, कहा धन्यवाद …
वहीं आगे SSP ने कहा कि इस घटना में पीड़िता ने अब तक चुप्पी क्यों साध रखा था। इसकी जानकारी के लिए पुलिस पड़ताल कर रही है, और महिला पुलिस इस मामले को लेकर पीड़िता से पुछताछ करने में जुटी हुई हैं। साथ ही गिरफ्तार आरोपी को लेकर एसएसपी ने कहा कि आरोपियों में कई आरोपी नबालिग प्रतित होते हैं लेकिन जांच के बाद भी ये तय हो पाएगा। फिलहाल सभी आरोपी को पुलिस कस्टडी में रखा गया है और जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।