14 अक्टूबर तक आर्म्स लाइसेंस का करा लें सत्यापन, नहीं तो कैंसिल हो सकता है लाइसेंस…

NewsPR Live

पुलिस मुख्यालय ने पिछले 1 महीने से लाइसेंस धारकों को अपना लाइसेंस सत्यापन कराने का निर्देश जारी किया है. इसके बावजूद कई जिले में अब तक आर्म्स लाइसेंस धारकों ने अपने लाइसेंस का सत्यापन नहीं करवाया है.

पटनाः पुलिस मुख्यालय से मिल रही जानकारी के अनुसार बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बुधवार तक आर्म्स लाइसेंस सत्यापन कराने का अंतिम मौका दिया गया है. अगर 14 अक्टूबर तक आर्म्स और कारतूस को संबंधित थाना क्षेत्र में सत्यापित नहीं कराया गया तो ऐसे में लाइसेंस धारकों के लाइसेंस कैंसिल कर दिए जाएंगे.

आर्म्स धारक पर हो सकती है कार्रवाई
जिला प्रशासन के माध्यम से थाने में सत्यापन कराने के लिए पहले भी दो बार समय निर्धारित किया जा चुका है. अब कल यानी बुधवार तक अंतिम मौका है. अगर कोई आर्म्स लाइसेंस धारक अपने थाने में जाकर सत्यापन नहीं करवाएंगे तो वैसे लोगों पर कार्रवाई की जाएगी. पुलिस मुख्यालय में मौजूद पुलिस अधिकारी पुलिस मुख्यालय में मौजूद पुलिस अधिकारी मिल रही जानकारी के अनुसार राजधानी पटना के कंकड़बाग के थाना क्षेत्र में 300 ऐसे लोग हैं.

जिन्होंने अब तक अपने आर्म्स और कारतूस के सत्यापन नहीं करवाए हैं. जानकारी के अनुसार पटना जिला में लगभग 8000 लाइसेंसी हथियार हैं. पुलिस मुख्यालय पुलिस मुख्यालय सत्यापन नहीं करवाया तो होगा लाइसेंस कैंसिल।

बता दें कि चुनाव के मद्देनजर पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर सभी जिले के डीएम और एसपी को निर्देश दिया गया था कि हर थाने क्षेत्र में लाइसेंसी हथियार धारकों को अपना लाइसेंस सत्यापन कराना आवश्यक है. राजधानी पटना पत्रकार नगर कदमकुंआ समेत कई जिला के थाना अंतर्गत दर्जनों लोगों ने अब तक अपने आर्म्स का सत्यापन नहीं करवाया है.जानकारी के अनुसार जो लोग अगर कल तक थाने में आकर अपने आर्म्स का सत्यापन नहीं करवाएंगे तो ऐसे में थानेदार जिले के डीएम को लाइसेंस कैंसिल करने की अनुसंशा करेगा.

Share This Article