14 वें बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा कड़ी सुरक्षा के बीच आज पहुचे बोधगया।

Patna Desk

गया. बिहार के बोधगया में 14 वें बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा कड़ी सुरक्षा के बीच आज पहुचे बोधगया . विशेष फ्लाइट से गया एयरपोर्ट को पहुंचें. इसके बाद सङक मार्ग से बोधगया लोगों ने किया भव्य स्वागत! आपको बता दे कि तिब्बती मंदिर में इनका प्रवास होगा. तकरीबन एक माह तक बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा के बोधगया प्रवास पर रहेगे!, कई देश को लोग बौद्ध गुरु दलाई लामा के टीचिंग सुनने के लिए दर्जनों देश के लोग पहुचे बोधगया!

बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा शुक्रवार को बोधगया पहुंचें. स्पेशल फ्लाइट से यह गया एयरपोर्ट को पहुंचें और उसके बाद सड़क मार्ग से बोधगया को आएं. 10 बजे सुबह के आसपास बौद्ध धर्म गुरू का आगमन गया एयरपोर्ट पर हुआ. बोधगया में बौद्ध धर्मगुरु करीब एक माह तक प्रवास करेंगे. इस दौरान विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होगे.

बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा के बोधगया आगमन को लेकर सुरक्षा के कङे प्रबंध किए गए हैं. गया एयरपोर्ट से लेकर बोधगया तक चप्पे चप्पे पर पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है. सुरक्षा को लेकर मुस्तैदी बरती जा रही है. बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा 20 दिसंबर को बोधगया सांस्कृतिक केंद्र में इंटरनेशनल संघ फोरम के कार्यक्रम में शामिल होंगे, जिसमें 30 देश के हजारों बहुत श्रद्धालु शिरकत करेंगे.

बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा तिब्बती मंदिर में प्रवास करेंगे. 15 दिसंबर को आगमन के पश्चात वे बोधगया के तिब्बती मंदिर में ही तकरीबन एक माह तक प्रवास करेंगे. वहीं 20 दिसंबर को महाबोधि संस्कृति केंद्र में होने वाले कार्यक्रम इंटरनेशनल संघ फोरम में दलाई लामा शामिल होंगे. वहीं, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी इसमें मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे. इस कार्यक्रम में 30 देश के बौद्ध श्रद्धालु भाग लेंगे.

बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा का टीचिंग कार्यक्रम भी होगा. बोधगया के कालचक्र मैदान में बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा का टीचिंग कार्यक्रम होगा. टीचिंग कार्यक्रम 29, 30 और 31 दिसंबर को बताया जा रहा है. इसे लेकर कालचक्र मैदान की सुरक्षा व्यवस्था को भी पुख्ता किया जा रहा है. बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा के टीचिंग कार्यक्रम में दर्जनों देशों के बौद्ध श्रद्धालु शामिल होंगे और बौद्ध धर्म गुरु के प्रवचन को सुनेंगे.

Share This Article