NEWSPR Desk, Patna : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि कोविन पोर्टल अगले सप्ताह तक हिंदी और 14 क्षेत्रीय भाषाओं में उपलब्ध रहेगा। जबकि कोविड-19 स्वरूपों की निगरानी के लिए 17 और प्रयोशालाओं को जोड़ा जाएगा। मंत्रालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन की अध्यक्षता में सोमवार को कोविड-19 पर हुई उच्च स्तरीय मंत्रिमंडल समूह (GOM) की 26वीं बैठक के दौरान यह फैसले लिए गए।
अभी कोविन पोर्टल अंग्रेजी में ही उपलब्ध है। भाषाई बंदिशों के चलते खासतौर से गांव वालों को पोर्टल पर वैक्सीन स्लॉट बुक करने में परेशानी हो रही है। उम्मीद की जा रही है कि सरकार के इस कदम से लोगों को आसानी होगी। वे अपनी भाषा में वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे।