एयरफोर्स के विमान से 147 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर पटना लाए गए

Rajan Singh

NEWSPR Desk, Patna : ऑक्सीजन कि कमी से हर तरह मचे हाहाकार में एक राहत भरी ख़बर आई है। एयरफोर्स की स्पेशल एयरक्राफ्ट से मंगलवार सुबह 147 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर पटना एयरपोर्ट पहुंचे। फ्लाइट के पटना पहुँचते ही, सावधानी के साथ सारे नए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर को उतारा गया। ऑक्सीजन कंसंट्रेटर को बिहार सरकार के बताए जगह पर भेज अलग-अलग गाड़ियों में लोड कर पहुंचा दिया गया। सारे कंसंट्रेटर को सरकारी कोविड हॉस्पिटल्स में लगाया जाएगा।

बीते दिनों में ऑक्सीजन कालाबाज़ारी की बहुत खबरें सामने आईं हैं। कंसंट्रेटर के आने से ऑक्सीजन की कमी काफी हद तक दूर हो पाएगी। अब कोरोना मरीज़ और उनके परिवार वाले ऑक्सीजन की कालाबाज़ारी का शिकार होने से बच सकेंगे। राज्य में बहुत सारे ऐसे सक्रिय मरीज़ ऐसे हैं जिनका ऑक्सीजन लेवल घट जा रहा है। उन्हें बेहतर इलाज के साथ ही ऑक्सीजन सपोर्ट की जरूरत पड़ रही है। इसी वजह से कालाबाज़ारी बढ़ गई है, पर अब ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की वजह से ऑक्सीजन की कमी पूरी हो पएगी।

आपको बता दें दो दिन पहले ही एयरफोर्स के स्पेशल एयरक्राफ्ट से काफी संख्या में ऑक्सीजन सिलेंडर दिल्ली से पटना लाए गए थे।

 

Share This Article