राजधानी पटना के राजीव नगर थाना क्षेत्र के अशोक पथ स्थित इलाके के बंद मकान में बीते 15 फरवरी को हुए एमपी में पदस्थापित आईपीएस अफ़सर के घर चोरी मामले का फरार आरोपी शाहरुख को पुलिस ने गिरफ्तार किया है दरअसल यह पूरा मामला पटना के राजीव नगर इलाके का है जहां बीते फरवरी माह में 15 तारीख को मध्य प्रदेश के आईपीएस ऑफिसर पटना स्थित आवास पर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था।
जिसमें पुलिस ने अहम कामयाबी हासिल करते हुए इस घटना में शामिल फरार शातिर चोर को पटना मजिस्ट्रेट कॉलोनी से गिरफ्तार किया है इस मामले की जानकारी देते हुए कोतवाली डीएसपी नूरउल हक ने बताया है कि गिरफ्तार आरोपी शाहरुख पटना के कई थाना क्षेत्रों में घटना को अंजाम देकर फरार चल रहा था जिसकी तलाश राजीव नगर में हुए चोरी मामले में भी पुलिस को थी और पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है शातिर चोर गिरोह का आखरी सदस्य शाहरुख को गिरफ्तार किया गया है।
बताया जाता है कि चोरों ने राजीव नगर इलाके के अशोक पथ में 9 लाख कैश और 15 लाख के सोने के आभूषणों की चोरी कर फरार हुए थे चोरी के पैसे से चोरों ने एक बाइक की खरीदारी भी की थी जिसे पुलिस ने बरामद किया था वहीं घटना के बाद घटना में शामिल 4 लोगों की गिरफ्तारी की थी और पांचवा युवक फरार चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी हुई है।