15 फरवरी को हुए एमपी में पदस्थापित आईपीएस अफ़सर के घर चोरी मामले का फरार आरोपी शाहरुख को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

Patna Desk

राजधानी पटना के राजीव नगर थाना क्षेत्र के अशोक पथ स्थित इलाके के बंद मकान में बीते 15 फरवरी को हुए एमपी में पदस्थापित आईपीएस अफ़सर के घर चोरी मामले का फरार आरोपी शाहरुख को पुलिस ने गिरफ्तार किया है दरअसल यह पूरा मामला पटना के राजीव नगर इलाके का है जहां बीते फरवरी माह में 15 तारीख को मध्य प्रदेश के आईपीएस ऑफिसर पटना स्थित आवास पर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था।

जिसमें पुलिस ने अहम कामयाबी हासिल करते हुए इस घटना में शामिल फरार शातिर चोर को पटना मजिस्ट्रेट कॉलोनी से गिरफ्तार किया है इस मामले की जानकारी देते हुए कोतवाली डीएसपी नूरउल हक ने बताया है कि गिरफ्तार आरोपी शाहरुख पटना के कई थाना क्षेत्रों में घटना को अंजाम देकर फरार चल रहा था जिसकी तलाश राजीव नगर में हुए चोरी मामले में भी पुलिस को थी और पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है शातिर चोर गिरोह का आखरी सदस्य शाहरुख को गिरफ्तार किया गया है।

बताया जाता है कि चोरों ने राजीव नगर इलाके के अशोक पथ में 9 लाख कैश और 15 लाख के सोने के आभूषणों की चोरी कर फरार हुए थे चोरी के पैसे से चोरों ने एक बाइक की खरीदारी भी की थी जिसे पुलिस ने बरामद किया था वहीं घटना के बाद घटना में शामिल 4 लोगों की गिरफ्तारी की थी और पांचवा युवक फरार चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी हुई है।

Share This Article