15 से 20 जनवरी के बीच सभी सरकारी विद्यालयों में आयोजित किया जाएगा शिक्षा संवाद।

Patna Desk

 

कैमूर, सोमवार को जिला पदाधिकारी कैमूर सावन कुमार के द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में क्रियान्वित विभिन्न लोक कल्याणकारी कार्यक्रमों व योजनाओं के संबंध में छात्रों एवं उनके अभिभावकों व जनप्रतिनिधियों को जानकारी उपलब्ध कराने एवं उनके प्रतिक्रिया प्राप्त करने के निमित्त “शिक्षा संवाद” आयोजित किये जाने से संबंधित बैठक की गई एवं आवश्यक निर्देश दिया गया। शिक्षा संवाद का आयोजन दिनांक 15 से 20 जनवरी के बीच ज़िले के सभी माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में आयोजित की जाएगी। ⁠ ज़िले के सभी माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में निर्धारित शिक्षा संवाद में छात्र छात्राओं एवं उनके अभिभावकों, आमजनों, जनप्रतिनिधियों को जानकारी उपलब्ध कराने एवं उनकी अपनी प्रतिक्रिया प्राप्त करने हेतु जिला स्तरीय एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया गया है। बैठक में उप विकास आयुक्त, प्रभारी जिला स्थापना शाखा, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी उपस्थित थे।

Share This Article