भारत में PUBG समेत 118 ऐप पर लगाया गया प्रतिबंद

Sanjeev Shrivastava

DELHI: केंद्र सरकार की तरफ से एक बड़ा फैसला लिया गया है बता दें पब्जी समेत 118 चाइनीज़ मोबाइल ऐप पर प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया गया है.

इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने धारा 69ए के तहत इन मोबाइल ऐप्स पर बैन लगाने का फैसला किया है. मंत्रालय ने कई शिकायतें मिलने के बाद बैन लगाने का यह फैसला लिया है.

जारी बयान में कहा गया है कि ये ऐप राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा थे. 118 एप में PUBG के अलावा CamCard, Baidu, Cut Cut, VooV, Tencent Weiyun, Rise of Kingdoms, Zakzak आदि शामिल है.

लिस्ट देखें…

Share This Article