16 वर्षीय किशोरी चार दिनों से लापता, मां ने जताई साजिश की आशंका

Jyoti Sinha

भागलपुर पीरपैंती थाना क्षेत्र में 16 सितम्बर को एक 16 वर्षीय किशोरी के लापता होने से गांव में दहशत और परिवार में मातम का माहौल है परिजनों के अनुसार, किशोरी शौच के लिए उठी थी उसने अपनी मां बबिता देवी से रोशनी के लिए टॉर्च मांगी और घर के आगे दरवाजे के पास गई, लेकिन वापस नहीं लौटी मां बबिता देवी, पिता निरंजन मंडल और भाई बिशु कुमार ने रातभर अपने स्तर से और रिश्तेदारों के यहां खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला अगले दिन बबिता देवी ने पीरपैंती थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई.

परिजनों ने बताया कि बेटी की गुमशुदगी के बाद से मां बबिता देवी सदमे में हैं और चार दिनों से अन्न-जल त्याग चुकी हैं बबिता देवी ने थाने को दिए आवेदन में संदेह जताया है कि पुरानी रंजिश के चलते गांव के दो व्यक्तियों ने उनकी बेटी को गायब करने की साजिश रची हो सकती है उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले उन्हीं लोगों ने धमकी दी थी—यदि मेरे खिलाफ किया गया मुकदमा वापस नहीं लिया तो तुम्हें और तुम्हारे परिवार को जान से मार देंगे परिवार ने आशंका जताई है कि किशोरी के साथ कोई अप्रिय घटना न हो जाए स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से त्वरित कार्रवाई कर किशोरी को सुरक्षित बरामद करने की मांग की है.

Share This Article