कस्टम कार्यालय परिसर स्थित कर्मी के आवास से 17 बोतल अंग्रेजी शराब जब्त, हिरासत में लिए गए दो कर्मी

Patna Desk

NEWSPR डेस्क।  कस्टम विभाग के कार्यालय परिसर में शुक्रवार को अधिकारियों की टीम ने शराब को छापेमारी की। जहां टीम ने छापेमारी कर 17 बोतल शराब बरामद की गई। एसपी कुमार आशीष को गुप्त सूचना मिली थी। जिसके बाद एसडीएम शाहनवाज अहमद नियाजी के नेतृत्व में एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी व उत्पाद अधीक्षक सत्तार अंसारी पुलिस टीम के साथ यह करीब दो बजे छापेमारी करने पहुंची। जहां कार्यालय में छापेमारी किया गया। जिसके बाद कार्यालय परिसर में कर्मी के आवास में भी छापेमारी की गई। जहां 17 बोतल शराब बरामद किया गया। शराब बरामद होने के बाद मौके पर मौजूद


कस्टम विभाग के एक गार्ड व चालक को पुलिस ने हिरासत में लिया।हिरासत में लेने वाले कर्मियों में बुद्धन मूर्मु कस्टम सिपाही व नीजि चालक रवि शामिल है। पुलिस दोनों को हिरासत में साथ लेकर थाने चले गई। वही पुलिस ने कस्टम कार्यालय परिसर की भी जांच की। पुलिस को सूचना मिली थी की कस्टम के कर्मी के पास शराब है। जो कस्टम विभाग वाहनों के जांच में जब्त की थी।सूचना मिलने के बाद भाड़ी संख्या में पुलिस की टीम एसडीएम व एसडीपीओ के नेतृत्व में रुईधासा स्थित कस्टम कार्यालय पहुंची पुलिस ने कस्टम कार्यालय के सामने कस्टम के सिपाही के किराये के आवास में छापेमारी की। छापेमारी में कस्टम सिपाही के आवास से शराब बरामद की गई। इसके बाद पुलिस कस्टम कार्यालय पहुंची। हालांकी कस्टम कार्यालय का कोई भी कर्मी कार्यालय में मौजूद नहीं था। जबकी कार्यालय खुला हुआ था। कार्यालय में पंखा भी चल रहा थे। उस वक्त कस्टम विभाग का कोई भी अधिकारी व कर्मी वहां मौजूद नही थे। कार्रवाई के बाद एसडीएम के निर्देश पर कस्टम कार्यालय के मुख्य द्वार के गेट पर पुलिस की मौजूदगी में ताला जड़ दिया गया है। कार्रवाई में उत्पाद अधीक्षक सत्तार अंसारी , टाउन थानाध्यक्ष सतीश कुमार हिमांशु सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद थे।

एक घंटे तक चली छापेमारी – करीब एक घंटे तक चली छापेमारी में कस्टम विभाग में हड़कम्प मच गया। हलांकी छापेमारी की भनक भी पहले से किसी को नहीं थी। आसपास के लोगों के अनुसार छापेमारी से पूर्व कस्टम विभाग के अधिकारी व कर्मी भी कार्यालय में मौजूद थे। एट्रेंडम आनन फानन में सभी अधिकारी मौके से निकल गए। जिसको लेकर भी लोगों के बीच चर्चा रही।

शराब जब्त करना कस्टम के कार्य क्षेत्र में नही – एसडीएम
एसडीएम शाहनवाज अहमद नियाजी ने कहा कि शराब जब्ती की सूचना कस्टम को पुलिस या उत्पाद विभाग को देनी चाहिए। लेकिन कार्रवाई के बाद शराब लाकर कर्मी के आवास में रखना संदेहास्पद है। शराब बंदी कानून को कस्टम विभाग ने तोड़ा है। शराब जब्ती उनके कार्य क्षेत्र में नही है। मामले की जानकारी वरीय अधिकारियों को दी गई है। आखिर क्यों शराब कस्टम कार्यालय परिसर में था। इस बिंदु पर पूरी जानकारी ली जा रही है।

सूचना पर की गई छापेमारी – एसडीपीओ
एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी ने कहा कि कस्टम कर्मी के पास शराब मिलने की सूचना पर छापेमारी की गई। मामले में दो कस्टम कर्मी को हिरासत में लिया गया है। दोनों से पूछताछ की जा रही है। इसमे जिसकी भी संलिप्तता होगी उसे बख्शा नहीं जायेगा।

किशनगंज से शबनम खान की रिपोर्ट…

Share This Article