18 डिसमिल जमीन के लिए कर दी हत्या, चार लोगों की हालत गंभीर, इस जिले का है मामला

Sanjeev Shrivastava

अजय कुमार सिंह

भभुआः कैमूर जिले के नुआंव थाना क्षेत्र के नुआंव में देर रात जमीनी विवाद में पाटीदारों में बीच हुए छूरेबाजी में एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक का नाम प्रेमचंद जायसवाल बताया गया। वहीं मामले में उनके परिवार के चार लोग गंभीर रुप से घायल हैं। जिन्हें इलाज के लिए वाराणसी रेफर किया गया है। वहीं पुलिस ने मामले में शामिल तीन आरोपियों को धर दबोचा है, हत्या में प्रयुक्त चाकू को भी बरामद कर लिया गया है। उनसे पूछताछ जारी है।

परिजन बताते हैं दुकान बंद कर घर जाने के दौरान दूसरे पक्ष द्वारा चाकू मारकर घायल कर दिया गया। जहां आनन-फानन में हम लोग अस्पताल लाए जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है और चार लोग को रेफर किया गया है।

कैमूर एसपी दिलनवाज अहमद बताते हैं जमीनी विवाद को लेकर चाकू बाजी हुई है। उन्होंने बताया कि मृतक प्रेमचंद जायसवाल और आरोपी दिनेश जायसवाल दोनों पक्ष एक ही गांव के रहने वाले हैं और आपस में पाटीदार हैं। उनके बीच 18 डिसमिल जमीन के लिए पहले से विवाद चला आ रहा था। इसी विवाद के कारण बीती रात दिनेश जायसवाल और उनके बेटे मुरारी जायसवाल व कृष्णा जायसवाल ने पूरे परिवार पर हमला कर दिया। जिसमें प्रेमचंद जायसवाल की मौत हो गई है। परिवरा चारलोग घायल हैं, जिन्हें रेफर किया गया है। पुलिस घायलो के फर्द बयान के आधार पर कार्रवाई करते हुवे तीन आरोपियों को तुरंत हिरासत में ले लिया है और हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद कर लिया गया है।

Share This Article