NEWSPRडेस्क। एक तरफ जहां पुलिस शराबबंदी को सफल बनाने के लिए सख्ती बरत रही है। वहीं दूसरी तरफ शराब तस्कर तस्करी करने के लिए नये-नये तरीके निकाल लेते हैं। दरअसल, बंगाल से आने वाली ट्रेन से शराब की बड़ी खेप जमालपुर लाई जाती है और उसे सुनसान स्थान पर चलती ट्रेन से गिरा दिया जाता है। जहां शराब तस्कर गिरोह के लोग नजर बनाए रखते हैं और सन्नाटा पाकर शराब की बड़ी खेप उठाकर ले जाते हैं। इसी क्रम में में ईस्ट कॉलोनी थाना पुलिस ने बरियाकोल सुरंग के पास से 193 लीटर अवैध देसी और विदेशी शराब बरामद की है।
जानकारी के मुताबिक पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सुरंग के पास हावड़ा जमालपुर सुपर एक्सप्रेस से शराब तस्करों द्वार शराब की एक बड़ी खेप उतारा गया है। जिसके बाद पुलिस वहां पहुंची और छानबीन शुरू कर दी। छानबीन के दौरान पुलिस ने सुरंग के पास से ही झाड़ियों में से 5 बोरा बरामद किया। जिसके बाद शराब की खेप को ईस्ट कॉलोनी थाना लाया गया। यहां जब बोरी को खोला गया तो उसमें से 300 एमएल की 620 बोतल देसी शराब 750 एमएल की चार बोतल विदेशी शराब और 7 लीटर देसी महुआ शराब पाया गया। उन्होंने बताया कि शराब तस्कर की पहचान की जा रही है। फिलहाल इस संबंध में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
मुंगेर से इम्तियाज़ खान की रिपोर्ट