1985 किलोग्राम मादक पदार्थ अफीम डोडा लदे ट्रक के साथ तस्कर गिरफ्ता

Patna Desk

NEWSPR DESK- चितरकोली पंचायत स्थित समेकित जांच चौकी पर मंगलवार को सुबह लगभग 10 बजे उत्पाद एसआई राजेश कुमार सिन्हा व एएसआई नागेश कुमार ने 1985 किलोग्राम लदे डोडा समेत ट्रक को जब्त किया गया।साथ ही तस्कर के रूप में ट्रक चालक सह मालिक को भी गिरफ्तार किया गया।उत्पाद अधीक्षक अनिल कुमार आजाद ने बताया कि बिहार मद्दनिषेध हेतु समेकित जांच चौकी पर प्रत्येक दिन चौबीसों घण्टे झारखण्ड की ओर से आनेवाली छोटी व बड़ी वाहनों की सघन जांच की जाती है।

मंगलवार को जांच के क्रम में ट्रक संख्या यूपी 24 टी 9060 को उत्पाद बल द्वारा रोका गया।जांचोपरांत ट्रक में रहे प्लास्टिक के 110 भरे चावल के फरही भूंजा के नीचे से 106 बोरे में कुल 1985 किलोग्राम अफीम डोडा नामक मादक पदार्थ को बरामद किया गया।जिसकी किमत बाजार मूल्य के अनुसार एक करोड़ रुपये के करीब आंकी जा रही है।

वहीं मौके से वाहन चालक सह मालिक को गिरफ्तार किया गया।बरामद गिरफ्तार युवक की पहचान उत्तर प्रदेश के बदायूं जिला के विनावर थाना क्षेत्र के नयी बस्ती निवासी इसरार के पुत्र इकबाल के रूप में हुई है।गिरफ्तार युवक ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह डोडा झारखण्ड के जमशेदपुर से लादकर उत्तर प्रदेश के गोरखपुर ले जा रहा था।डोडा को छुपाने के लिए उसके ऊपर 110 बोरा चावल का फरही भुंजा लाद रखा था।उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति के विरुद्ध एनडीपीएस के तहत प्रथमिकी दर्ज कर ली गई है।गिरफ्तार व्यक्ति को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

नवादा से अनिल शर्मा की रिपोर्ट……

Share This Article