NEWSPR डेस्क। यूपी के वाराणसी में साड़ी के कारखाने में सिलेंडर से आग लगने के बाद चार लोगों की जलकर मौत हो गई। जिसमें दो लोग बिहार के बताए जा रहे। बताया जा रहा कि इस हादसे में बिहार के रहने वाले 18 वर्ष और 17 वर्ष के दो साड़ी का काम करने वाले कामगार युवकों की मौत हो गई। इसके अलावा दो और लोगों की जलकर मौत हुई है।
अररिया जिला प्रशासन के अनुसार शाम तक सभी का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा। वहीं हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया। मृतकों के परिजनों को चार लाख रुपए राहत राशि देने के निर्देश भी जारी किया है। बता दें कि यह घटना अशफाक नगर कमच्छा क्षेत्र की है। घटना दोपहर 12 बजे की है।
बताया जा रहा कि सिलेंडर या शार्ट सर्किट से आग लगने की जानकारी होने के बाद आस पड़ोस में हड़कंप मच गया और हादसे में कारखाने में काम कर रहे चार लोगों की मौत हो गई। काडरखाने में खाना बनाने के दौरान हादसा हुआ। जिसके बाद आग लगने के साथ ही लपटें तेज हो गईं। वहीं हादसे की जानकारी होने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने भी स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया। इसमें चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।