2 बाइक 4 नकाबपोश, SBI के ग्राहक सेवा केंद्र में घुसे और ले उड़े 4 लाख 90 हजार रुपए

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। बेगूसराय के ठाकुरीचक चौक स्थित SBI के ग्राहक सेवा केंद्र में 4 नकाबपोश अपराधी घुस आए और हथियार के बल पर 4 लाख 90 हजार रुपए लूट कर फरार हो गए। घटना गडहाडा थाना क्षेत्र की है, जहां 2 बाइक पर सवार होकर अपराधी केंद्र में दिनदहाड़े घुस गए। बाइक से उतर कर वह हवा में बंदूक लहराने लगे। अचानक से अपराधियों के घुस आने के कारण केंद्र में अफरातफरी मच गई। सभी कर्मी डर गए।

इस बीच अपराधियों ने बंदूक की नोंक पर लूटपाट की और वहां से भाग खड़े हुए। कर्मियों ने बताया कि दो बाइक पर सवार होकर अपराधी केंद्र में आए थे। जान से मारने की धमकी देकर वह केंद्र में लूटपाट करने लगे। बीच में उन्होंने कई बार कर्मियों के सिर पर बंदूक तान दी, जिससे केंद्र में सभी डर गए।

फिलहाल घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस वहां पहुंची है और मामले की पड़ताल में जुट गई है। सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है।

Share This Article