NEWSPR DESK- पटना सहित राज्य के 26 जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया है मौसम वैज्ञानिक केंद्र पटना में अगले 2 दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है इस दौरान ठंड से बचाव के लिए विशेष सावधानी बरतने की चेतावनी भी दी गई है.
इसके अलावा पटना सहित कई शहरों में कोल्ड डे जैसी हालत भी बन रही है मौसम का मिजाज यूं ही बना रहा और अधिकतम तापमान में थोड़ी और गिरावट आई तो कोल्ड डे घोषित किया जा सकता है वरीय वैज्ञानिक का कहना है कि उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में लगातार बर्फबारी हो रही है उत्तर पश्चिम और पश्चिम की ओर से चलने वाली सर्द हवा बिहार में प्रवेश कर गई है जिसकी रफ्तार 15 से 20 किलोमीटर प्रति घंटा है इसके प्रभाव से रात के साथ दिन में तापमान में लगातार गिरावट दर्ज हो रही है जिसके कारण ठंड और तेजी से बढ़ रही है.
वही मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि शनिवार को गया सुबह का सबसे ठंडा जिला रहा है जहां का न्यूनतम तापमान 3.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है न्यूनतम तापमान अगर पटना का बात किया जाए तो 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.