NEWSPR डेस्क। नालंदा में सड़क हादसे दो की मौत हो गई। घटना रहुई और बिंद थाना क्षेत्र इलाके से सटे सोनसिकरा गांव के पास की है। जहां दो बाइक के बीच आपस में भीषण टक्कर हो गई। तीन लोग इस हादसे का शिकार हो गए। एक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरे ने इलाज की दौरान दम तोड़ दिया। वहीं एक अन्य व्यक्ति का इलाज चल रहा है।
घटना के संबंध में सोसन्दी पंचायत के मुखिया आर्यन कुमार ने बताया कि बख्तियारपुर से सटे तेजाबीघा गांव से विकास राय अपने 10 वर्षीय भतीजे रिशु कुमार के साथ अपने दादी सास के मातमपुर्सी को लेकर रहुई प्रखंड के सोसन्दी गांव जा रहे थे। इसी दौरान सरमेरा बिहटा स्टेट हाईवे 78 सोनसिकरा गांव के पास दो बाइक में आपस में टक्कर हो गई। जिससे विकास राय और रिशु कुमार की मौत हो गई। जबकि दूसरे मोटरसाइकिल पर सवार एक अन्य गंभीर रूप से जख्मी हो गया। दोनों मृतक आपस में चाचा और भतीजा है। जो चंपापुर तेजाबीघा गांव के निवासी थे। फिलहाल दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया गया।
नालंदा से ऋषिकेश की रिपोर्ट