बक्सरः बेलगाम अपराधियों के इनदिनों हौसले बुलन्द हैं। दिनरात पुलिस गस्ती के दावे कर रही है लेकिन इन दावों को खोखला साबित कर अपराधी सरेआम घटनाओं को अंजाम दे कर पुलिस को चुनोती दे रहे हैं। मंगलवार को दिनदहाड़े गैस एजेंसी संचालक से दो लाख से अधिक रुपये लूट लिए गए।
बताया जा रहा है कि घटना बक्सर जिले के चक्की ओपी थाना क्षेत्र के चक्की मध्य विद्यालय के पास की है। जहां एक गैस एजेंसी कर्मी से पिस्टल का भय दिखाकर 2 लाख 17 हजार रुपये लूट लिए गए। घटना के संदर्भ में बताया जा रहा है कि स्थानीय मेसर्स पांडेय इंडेन ग्रामीण वितरक गैस एजेंसी के कर्मी दीपक ओझा गैस एजेंसी से कलेक्शन के पैसे लेकर चक्की ग्रामीण बैंक में जमा कराने जा रहे थे। इसी बीच रास्ते में मध्य विद्यालय के समीप बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर रुपये छीन लिए और मौके से फरार हो गए।

जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा तथा एसडीपीओ कृष्ण कुमार सिंह पहुंचे और मामले की जांच करने की बात कही है। एसपी उपेन्द्र नाथ वर्मा ने बताया कि इस घटना के बाद आसपास के इलाकों में वाहन जांच कराकर अपराधियों को पकड़ने की कोशिश की जा रही।
बक्सर से बबलू उपाध्याय की रिपोर्ट