राजधानी में एक निजी फार्म के लेखापाल से 2 लाख की छिनतई, बैग में थे लैपटॉप, चेक और कई महत्वपूर्ण दस्तावेज

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। राजधानी पटना में अपराधी बेलगाम होते नजर आ रहा है. दिनदहाड़े ह्त्या, लूट और छिनतई जैसी घटना को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे रहे हैं। इसी कड़ी में एक बड़ी खबर सचिवालय थाना क्षेत्र से आ रही है. जहाँ एक युवक से बाइक सवार दो अपराधियों ने लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया है. और आराम से फरार हो गए है. पीड़ित युवक का नाम संजीव कुमार बताया जा रहा है, जो एक निजी फार्म में लेखापाल का कार्य करता है।

बताया जा रहा है कि संजीव आर ब्लॉक स्थित बैंक ऑफ इंडिया के शाखा से 2 लाख निकालकर अपने बैग में रख आशियाना स्थित आईडीबीआई बैंक में जमा कराने जा रहा था। इस दौरान वह सचिवालय के गेट के समीप दुर्गा मंदिर के पास लगभग पौने चार बजे जैसे ही पहुंचा उसका पीछा कर रहे दो बाइक सवार अपराधी वहां पहुंच गये और उससे रूपये से भरे बैग झपट कर फरार हो गया। इस दौरान पीड़ित संजीव कुमार बाइक से गिर पड़ा और उसे काफी चोटें भी आई है।

पीड़ित संजीव की माने तो बैग में दो लाख कैश के अलावा लैपटॉप, चेक और कई महत्वपूर्ण कागजात थे जिसे अपराधी ले भागे। जिसके बाद आनन-फानन में संजीव कुमार सचिवालय थाना पहुंचकर इस मामले की पूरी जानकारी दी है। फिलहाल सचिवालय थाना पुलिस घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल अपराधियों को चिन्हित करने में लगी है.

Share This Article