NEWSPR DESK- कैमूर 20 पुरिया हीरोइन और 10 बोतल शराब के साथ एक तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई कैमूर जिले के भभुआ थाने की पुलिस ने की है।
भभुआ थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अखलासपुर गांव से 20 पुड़िया हेरोइन व दस बोतल शराब के साथ एक धंधेबाज को अखलासपुर वार्ड संख्या 11 निवासी बहादुर चौहान को गिरफ्तार कर थाना ले जाया गया।
थाने में पकड़े गए आरोपों के खिलाफ पुलिस ने हीरोइन तस्करी और शराब तस्करी के मामले में कागजी कार्रवाई की गई।
कागजी कार्रवाई करने के बाद पुलिस द्वारा आरोपी का मेडिकल जांच कराया गया और मेडिकल जांच के बाद आरोपी को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इसकी जानकारी भभुआ थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने दी।