राजधानी पटना में उसे समय हड़कम्प मच गया जब कदम कुआं थाना क्षेत्र स्थित हसनपुर चाइटोला के रहने वाले मनीष कुमार नहर में गिर गया। बताया जा रहा है मृतक मनीष कुमार कल देर शाम नहर के चबूतरा पर बैठा था उसी दरमियान उसका बैलेंस बिगड़ गया जिसमें वह 20 फीट गहरे नहर में जा गिरा।
जिसके बाद वहां हरकम्प मच गया। वही आनन फानन में स्थानीय लोगों ने कदम कुआं थाने की सूचना दी मौके पर कदम कुआं थाने की पुलिस ने एनडीआरएफ को बुलाया काफी खोजबीन की गई लेकिन मृतक का कोई पता नहीं चला फिर जेसीबी मशीन के द्वारा मृतक की खोजबीन करने नहर में उतरने वाला ही था कि अचानक मिट्टी धसने के कारण जेसीबी मशीन भी नहर में जाकर धंस गया। आज सुबह तकरीबन 10:00 बजे गोताखोर के द्वारा मृतक मनीष कुमार को बंसी के सहारे निकाला गया बताया जा रहा है कि मृतक की शादी 4 साल पहले हुई थी मृतक की एक पुत्री और एक बेटा भी है वहीं मृतक अपने पिता के साथ बाइंडिंग का काम करता है वही शव मिलने के बाद वहां हड़कम्प मच गया वहीं मृतक की मां ने पुलिस प्रशासन को जमकर सुनाई हालांकि शव मिलते ही पुलिस ने उसे पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया है।