NEWSPR DESK- 20 वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल मैच रविवार को इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच मेलबर्न में खेला जाएगा. जो भी टीम जीतेगी, ये उसका दूसरा टी20 वर्ल्ड कप खिताब होगा. इस वर्ल्ड कप में इंग्लैंड टीम को आयरलैंड ने हराया है. जबकि पाकिस्तान भी जिम्बाब्वे से हारी है. ऐसे में जानिए फाइनल में कौन भारी पड़ेगी…
ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल मैच रविवार (13 नवंबर) को मेलबर्न में खेला जाएगा. इस खिताबी मुकाबले में पाकिस्तान का सामना इंग्लैंड टीम से होगा. जो भी टीम जीतेगी, ये उसका दूसरा टी20 वर्ल्ड कप खिताब होगा.
इससे पहले पाकिस्तान ने 2009 और उसके ठीक बाद यानी 2010 में इंग्लैंड ने टी20 वर्ल्ड कप खिताब जीता था. इस बार इंग्लैंड को फेवरेट माना जा रहा है. मगर पाकिस्तान भी कमजोर टीम नहीं है. सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने टीम इंडिया को हराया था. जबकि पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को पटखनी दी थी.
दोनों टीम के बीच कुल टी20 मैच: 28
इंग्लैंड टीम ने मैच जीते: 18
पाकिस्तानी टीम ने जीते: 9
बेनतीजा: 1
जिम्बाब्वे से हारकर पाकिस्तान ने जोरदार कमबैक किया
टी20 वर्ल्ड कप 2022 में पाकिस्तान टीम की शुरुआत बेहद खराब रही थी. उसने अपने शुरुआती दो मैच गंवा दिए थे. जिम्बाब्वे से तक हार झेलनी पड़ी थी. उसके बाद जिस तरह से पाकिस्तान टीम ने पहले सेमीफाइनल और अब फाइनल में जगह बनाई है, उसको लेकर टीम के एफर्ट की जमकर तारीफें की जा रही हैं.