NEWSPR डेस्क। राष्ट्रमंडल खेल 2022 में भारत के लिए वेटलिफ्टिंग में गोल्ड मेडल जीतने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अंचिता शेउली को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। इसके साथ ही उनके उज्जवल भविष्य के लिए कामना भी की है। उन्होंने कहा कि वेटलिफ्टिंग में गोल्ड मेडल जीत कर शेउली ने इतिहास रच दिया है। उनकी मेहनत और संक्लप ने आज उनको इस स्थान पर पहुंचाया है।
इसके साथ ही कहा कि इसी तरह लगातार बिना रुके प्रगति करते रहें और देश का नाम रौशन करें। बता दें कि अंचिता शेउली (Achinta Sheuli) ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत को रविवार देर रात तीसरा गोल्ड मेडल दिलाया। इस 20 साल के युवा वेटलिफ्टर का यह पहला गेम्स है। उन्होंने पुरुषों के 73 किग्रा वेट कैटेगरी में यह कारनामा किया। उन्होंने 313 (143+170 KG) किग्रा वजन उठाया. यह गेम्स में भारत का ओवरऑल छठा मेडल हैं। इसमें 2 सिल्वर और एक ब्रॉन्ज मेडल भी शामिल है।