कोलकाता के व्‍यवसायी से लूटे 20 लाख रुपए, पुलिस की वर्दी में गाड़ी रोक दिया घटना को अंजाम

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। छपरा से इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां अपराधियों ने नए अंदाज में घटना को अंजाम दिया है. मिली जानकारी के अनुसार अपराधी पुलिस के वर्दी में थे और चेकिंग के नाम पर लुट की घटना को अंजाम दिया है. बताया जा रहा है कि अपराधियों ने कोलकाता के एक व्‍यवसायी को हथियार का भय दिखाकर लगभग 20 लाख रुपए लूट जैसी घटना को अंजाम दिया है.

घटना नेशनल हाइवे कि रात की बताई जा रही है. जहां अपराधियों ने पुलिस की वर्दी में चेकिंग के नाम पर गाड़ी को रोकने की कोशिश की. पुलिस की वर्दी में होने के कारण व्‍यवसायी ने अपनी गाड़ी रोक दी. गाड़ी रोक कर उतरने के बाद भी व्‍यवसायी और उनके साथ के लोग अपराधियों को पुलिस ही समझ रहे थे लुटेरों ने बड़ी आसानी से व्‍यवसायी के रुपये पर हाथ साफ किया और चलते बने.

जानकारी के अनुसार लूट की घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी फरार हो गये। इसकी जानकारी मिलते ही रात में ही सदर एसडीपीओ सहित स्थानीय थाना की पुलिस व अन्य पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू कर दिए. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए आसपास में नाकेबंदी की गई लेकिन वे फरार होने में सफल रहे.

बताया जा रहा है कि कोलकाता के स्वर्ण व्यवसाई निपन दास छपरा में कई दुकानों में दिए गए आभूषण के बाबत पैसे की वसूली कर अपनी कार से कोलकाता लौट रहे थे. जहां रात में लौटने में उन्हें काफी विलंब हो गई.और इसी दौरान फुर्सतपुर धर्म कांटा के समीप अपराधियों ने ओवरटेक कर स्वर्ण व्यवसायी की कार को रोक लिया और हथियार के बल पर लगभग 20 लाख रुपए लूट की वारदात को अंजाम दिया.

Share This Article