बिहार कैबिनेट की अहम बैठक में 20 प्रस्तावों को मिली मंजूरी

Patna Desk

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई में मंगलवार को राज्य कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। यह बैठक पटना स्थित बिहार सचिवालय में आयोजित की गई, जहां सरकार के समक्ष लाए गए कुल 20 प्रस्तावों पर सहमति जताई गई।

बैठक के दौरान कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए, जिनमें विकास कार्यों को गति देने से लेकर विभिन्न विभागों में नियुक्ति प्रक्रिया को स्वीकृति देने तक के मुद्दे शामिल थे। इसके अलावा प्रशासनिक स्तर पर कई अहम फैसले लिए गए और आर्थिक प्रस्तावों को भी मंजूरी प्रदान की गई।

राज्य सरकार द्वारा लिए गए इन निर्णयों को बिहार के सर्वांगीण विकास की दिशा में एक और मजबूत कदम माना जा रहा है।

Share This Article