बिहार में 8 महीने के अंदर 20 हजार ANM की होगी बहाली, बाढ़ में बोले स्वासथ्य मंत्री मंगल पांडेय

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बाढ़ । प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि राज्य में स्वास्थ्य विभाग को समृद्ध करने के लिए 8 माह के भीतर 20000 एएनएम की बहाली की जाएगी। बड़े पैमाने पर चिकित्सकों की भी नियुक्ति की जा रही है। इससे राज्य की स्वास्थ्य सेवाओं में तेजी से सुधार होगा। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय बाढ़ के भुनेश्वरी चौक के पास पवन अस्पताल एंड ट्रामा सेंटर का उद्घाटन करने के दौरान उक्त बातें कही। उन्होंने कहा कि बाढ़ अनुमंडल अस्पताल को 100 बेड का नया भवन का निर्माण जल्दी शुरू होगा।

साथ ही उन्होंने कहा कि बाढ़ विधानसभा क्षेत्र में कई ग्रामीण अस्पताल का भी निर्माण कराया जाएगा। बाढ़ अस्पताल में चिकित्सकों की कमी को देखते हुए नए चिकित्सकों की नियुक्ति की जाएगी ताकि बेहतर सेवा लोगों को मिल सके। बाढ़ के विधायक ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ज्ञानू ने कहा कि स्वास्थ्य क्षेत्र में काफी सुधार हुआ है। इसके लिए नीतीश कुमार की सरकार ने काफी काम किया है मौके पर डॉक्टर सिया राम सिंह, नवल शर्मा, शंकर सिंह, करणवीर सिंह यादव उर्फ लल्लू मुखिया परमानंद सिंह डॉ श्वेत रंजन आदि मौजूद थे।

बाढ़ से अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट…

Share This Article