News PR Live
आवाज जनता की

2012 बैच के आईपीएस व भागलपुर के नए एसएसपी आनंद कुमार ने किया पदभार ग्रहण।

- Sponsored -

- Sponsored -

 

भागलपुर,पुलिस जिला भागलपुर को पुलिसिया नजरिए से सभी कठिन जिलों में से एक माना जाता है ,सरकार और पुलिस मुख्यालय की कोशिश रहती है कि वे सबसे काबिल अफसरों को यहां के अधिकारी को पदाधिकारी बनाकर भेजें, इसी भरोसे के साथ सरकार के गृह विभाग ने भागलपुर एसएसपी की जिम्मेदारी 2012 बैच के आईपीएस और गोपालगंज के पुलिस अधीक्षक रहे आनंद कुमार को सौंपी है ,वही सीटी डीएसपी के रूप में अजय कुमार चौधरी को भेजा गया है, एक तरफ जहां भागलपुर सिटी डीएसपी के रूप में अजय कुमार चौधरी ने कल पदभार ग्रहण किया वही भागलपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक के रूप में आनंद कुमार ने आज पदभार ग्रहण किया ,एसएसपी आनंद कुमार के पदभार ग्रहण से पहले उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया उसके बाद उन्हें पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया गया उसके बाद उन्होंने कागजी प्रक्रिया के तहत अपने कार्यालय का कार्य प्रारंभ कर दिया।

- Sponsored -

- Sponsored -

भागलपुर के नए एसएसपी आनंद कुमार ने बताया कि अपराध पर नियंत्रण लाने में मेरी पूरी जिम्मेदारी है और उसे मैं पूरा करूंगा जिसमें यहां की जनता मीडिया व पुलिसकर्मियों की काफी सपोर्ट की जरूरत पड़ेगी वहीं उन्होंने कहा कहीं भी किसी प्रकार की घटना का आभास हो उसे तुरंत मेरे व्हाट्सएप नंबर या ऑफिस के नंबर पर बताएं जिससे अपराध पर लगाम लगाया जा सके जो भी ऐसी सूचना देंगे उनका नाम कहीं भी प्रकाशित नहीं किया जाएगा ऐसा एसएसपी आनंद कुमार ने आश्वासन दिया वहीं दूसरी ओर ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर उन्होंने कहा यातायात ट्रैफिक व्यवस्था में हमारे 91 पुलिसकर्मी लगे हुए हैं जिसमें ट्रेफिक सिगनल लाइट का ट्रायल चल रहा है उम्मीद है जल्द यह गुणवत्तापूर्ण और उत्पादकता पूर्ण शहर में सफल होगा इसके लिए हमारी टीम लगी हुई है।

अब देखने वाली बात यह होगी कि भागलपुर के नए वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार किस तरह अपराधियों पर नकेल कस पाते हैं।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.