2021 टी-20 और 2023 के वनडे विश्व कप की मेजबानी करेगा भारत, आईसीसी की बैठक में हुआ फैसला

PR Desk
By PR Desk


नई दिल्लीः इस साल कोरोना महामारी के कारण ऑस्ट्रेलिया में होनेवाले टी-20 विश्व कप के स्थगित होने के बाद निराश क्रिकेट प्रशंसकों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। आईसीसी ने यह फैसला लिया है कि टी-20 वर्ल्ड कप-2021 की मेजबानी को लेकर रास्ता साफ हो गया है। यह टूर्नमेंट भारत में ही खेला जाएगा, जबकि इसके बाद 2022 में इस टूर्नमेंट का रद्द हुआ संस्करण ऑस्ट्रेलिया में हागा। इस मामले में फैसला भारतीय क्रिकेट बोर्ड और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के प्रमुखों के साथ हुई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की शुक्रवार को बैठक में लिया गया है।


आईसीसी ने इस बारे में कहा, ‘आईसीसी आज इसकी पुष्टि करती है कि कोरोना वायरस महामारी के कारण स्थगित हुआ टी20 विश्व कप 2020 अब 2022 में ऑस्ट्रेलिया में होगा। भारत में टी20 विश्व कप 2021 पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही होगा।’ आईसीसी ने यह भी कहा कि अगले साल न्यूजीलैंड में होने वाला महिलाओं का एक दिवसीय क्रिकेट विश्व कप कोरोना महामारी के व्यापक प्रभावों के कारण फरवरी मार्च 2022 तक स्थगित कर दिया गया है
2023 वनडे विश्व कप की भी मिली मेजबानी
2023 वनडे वर्ल्ड कप भारत में होना तय हो गया है, जबकि 2022 का टी-20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेला जाएगा। दूसरी ओर, आईसीसी ने महिला वनडे वर्ल्ड कप 2021 को रद्द कर दिया है। अब यह टूर्नमेंट 2022 में 6 फरवरी से 7 मार्च तक न्यूजीलैंड में ही खेला जाएगा।

Share This Article