NEWSPR Desk, Patna : भारत में कोरोना की दूसरी लहर में कुछ राज्यों से चिंतित करने वाली कोरोना संक्रमितों की संख्या सामने आ रही है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के प्रमुख टेड्रोस अदनोम घेब्रेयियस ने शुक्रवार को कहा कि भारत की कोविड-19 स्थिति चिंतित कर रही है। उनकी तरफ से कहा गया है कि पूरी दुनिया में महामारी के लिए यह दूसरी लहर ज्यादा जानलेवा साबित हो सकती है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन की तरफ से जानकारी दी गई है कि वे भारत की कोरोना स्थिति को काफी करीब से देख रहे हैं और हर जरूरी मदद समय रहते पहुंचाई जा रही है। हजारों की संख्या में ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर, अस्थायी एवं चल अस्पतालों के लिए टेंट, मास्क और अन्य चिकित्सा सामग्री WHO की तरफ से भारत पहुंचाई गई हैं।
विश्व निकाय के महानिदेशक अदनोम घेब्रेयियस ने डेली मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘‘भारत की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। कई राज्यों में चिंतित करने वाले मामले सामने आ रहे हैं , अस्पताल में भर्ती होने वालों की संख्या और मौतें बढ़ रही हैं।’’
देश में कई दिनों से रिकॉर्डतोड़ मामले जारी हैं। लंबे समय से देश में लगातार तीन लाख से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं। चार हजार से ज्यादा मौतें हो रही हैं।