भागलपुर, 2024 के लोकसभा चुनाव के पहले भागलपुर को एक बड़ी सौगात मिल सकती है। केंद्रीय विक्रमशिला विश्वविद्यालय के स्थापना का सपना साकार हो सकता है। 2015 में 500 करोड़ की लागत से पीएम पैकेज की घोषणा हुई थी, उसमें अब यानी 8 साल बाद कहलगांव के मलकपुर अंतीचक में विक्रमशिला विश्वविद्यालय बनाने को लेकर केंद्र सरकार ने बिहार के शिक्षा विभाग को स्वीकृति दे दी है। फिलहाल 205 एकड़ जमीन चिन्हित किया गया है। ज़िला प्रशासन भागलपुर डिटेल प्लान बनाकर शिक्षा विभाग के माध्यम से केंद्र सरकार को भेजेगी।आशंका है कि उक्त मसले पर श्रेय लेने का होड़ मचेगी और केंद्र बनाम राज्य यानी एनडीए बनाम इंडिया की हवा से मामला खटाई में पड़ जाएगा।क्या नीतीश कुमार नालंदा विश्वविद्यालय की तरह विक्रमशिला को केंद्रीय विश्वविद्यालय बनने देंगे?