21 सुत्री मूलभूत समस्याओं के निदान हेतु चरणबद्ध आंदोलन को ले एक दिवसीय दिया धरणा

Patna Desk

NEWSPR DESK- मुंगेर में अपने विभिन्न मांगों को लेकर शहीद स्माकर पर मुंगेर जिला के तमाम गृह रक्षक द्वारा केन्द्रीय समिति के अवहान पर 1 दिवसीय धरणा का आयोजन किया गया। जिसकी सूचना श्रीमान् को पूर्व में केन्द्रीय समिति एवं जिला स्वयं संघ इकाई द्वारा लिखित सूचना दे दी गयी ।

 

 

सभी ग्रामीण एवं शहरी महिला/पुरुष द्वारा धरना दिया गया। बिहार सरकार से गृह रक्षक वर्षों से अपने मांग के लिए आंदोलन कर रहा है । परन्तु सरकार द्वारा मांग नहीं देने पर गृह रक्षक द्वारा अपनी मांग को पूरा करने के लिए 1 दिवसीय धरणा कर रहे हैं।

 

 

साथ ही धरना के बाद गृह रक्षकों ने डीएम को जा अपनी मांगों का एक ज्ञापन सौंपा । गृह रक्षक ने बताया की सरकार दो नीति वाली काम कर रही है जहां एक पुलिस कर्मी को 50 हजार वेतनमान तो दूसरे होम गार्ड को 700 रोज पे काम करवाया जाता है। समान काम के लिए समान वेतनमान हमारा अधिकार है। अगर सरकार हमारी मांग नही मानी तो हम विधान सभा तक अपनी आवाज बुलंद करेगें।

Share This Article