21 हजार दीपों से जगमगाया मुंगेर का ऐतिहासिक पोलो मैदान।

Patna Desk

 

मुंगेर का ऐतिहासिक पोलो मैदान जहां आज छोटी दिवाली के दिन शहीदों की याद में फौज बिहार पुलिस या अन्य कंपीटिशन के लिए तैयारी करें खिलाड़ियों के द्वारा है साल की भांति इस बार भी दीपोत्सव मनाया गया। इस बार भी छोटी दीपावली के दिन इन खिलाड़ियों ने शहीद हुए जवानों की याद में पूरे पोलो फील्ड को 21000 दिए और खूबसूरत रंगोलिया से सजा दिया इस दीपोत्सव का शुभारंभ मुंगेर डीएम अवनीश कुमार सिंह सहित गणमान्य लोगों ने दीप प्रज्वलित कर किया । दीपों को सजाने के लिए खिलाड़ियों ने काफी मेहनत की जिसका परिणाम यह हुआ कि पोलो मैदान पूरी तरह से जगमगा उठा। इस दीपोत्सव में खिलाड़ियों तथा शहरवासियों का उत्साह देखने को मिला । जिलाधिकारी ने बताया कि खेल प्रेमियों और गणमान्य लोगों के द्वारा इस पोलो मैदान को 21000 दिनों से सजाया गया है जो काफी सहारनीय पहल है । साथी बताया कि जिस तरह दुर्गापूजा दीपावली शांतिपूर्वक निकल गया उसे तरह जिले में काली पूजा और छठ पूजा बहुत ही धूमधाम और शांतिपूर्वक ढंग से मनाया जाएगा जिसको लेकर जिला प्रशासन ने काफी तैयारी की है । वही आयोजक कमेटी के सदस्य रवि ने बताया कि पिछले 35 – 40 वर्षों से पोलो मैदान में छोटी दीपावली के दिन दीपोत्सव मनाया जाता है जो शहीद हुए जवानों की याद में मनाया जाता है इस बार 21000 दीपों को पूरे पोलो मैदान में लगाया गया है इसमें खिलाड़ियों तथा शहर वासियों का काफी सहयोग मिलता है।

Share This Article