यूक्रेन से स्वदेश लौटे 219 भारतीय छात्र, बिहार के स्टूडेंट्स आज आएंगे पटना

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। यूक्रेन से भारतीयों को सुरक्षित लाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। शनिवार को एयर इंडिया का पहला विमान मुंबई एयरपोर्ट पहुंचा। यूक्रेन पर रूस के हमले के तीसरे दिन वहां फंसे 219 भारतीय छात्रों को लेकर एअर इंडिया का विमान AI-1943 शनिवार रात 8 बजे मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरा। इसमें बिहार के भी करीब 12 बच्चे शामिल हैं।

बच्चों के लिए मुंबई एयरपोर्ट पर एक स्पेशल कॉरिडोर बनाया गया था। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने सभी बच्चों का स्वागत किया। बिहार के आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि एयरपोर्ट से निकलने के बाद बिहार फाउंडेशन ने सभी बच्चों के ठहरने की उचित व्यवस्था की। आज सभी बच्चे बिहार लौटेंगे। बता दें कि रोमानिया के बुखारेस्ट से एअर इंडिया का एक और विमान 250 स्टूडेंट्स के साथ सुबह करीब 8 बजे नई दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरा है। इसमें भी बिहार के बच्चे शामिल हैं।

मुंबई और नयी दिल्ली से छात्रों को प्लेन से पटना लाने की व्यवस्था की गयी है। पटना एयरपोर्ट पर छात्रों के स्वागत की तैयारी की है। यूक्रेन में फंसे बिहार के सतीश कुमार साहिल मधेपुरा, स्मृति पांडे मुजफ्फरपुर, अमित कुमार अरवल, प्रशांत कुमार भागलपुर, अनमोल मीरा सारण, दिव्या भारती नालंदा यह छात्र-छात्राएं हैं जो दिल्ली से पटना पहुंच रहे हैं। तारापुर के जदयू विधायक राजीव सिंह की बेटी भी यूक्रेन से रविवार की सुबह पटना पहुंच गई।

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि ‘ऑपरेशन गंगा’ के तहत स्टूडेंट्स की वापसी का यह अभियान जारी रहेगा। आपदा प्रबंधन सचिव ने बताया कि यूक्रेन से बच्चों को सुरक्षित देश लाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। सरकार की तरफ से बच्चों की सुविधा के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। इसके लिए दिल्ली और मुंबई से पटना तक विशेष तैयारी की गई है। दिल्ली और मुंबई एयरपोर्ट पर विशेष हेल्प डेस्क शुरू की गई है।

यूक्रेन में जारी मौजूदा संकट के मद्देनजर वहां फंसे बिहार के छात्रों एवं अन्य लोगों की सहायता के लिए आपदा प्रबंधन विभाग ने हेल्प लाइन नंबर जारी किया है। इस संबंध में इच्छुक व्यक्ति विभाग द्वारा जारी हेल्प लाईन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।

वहीं सीएम नीतीश कुमार के निर्देश पर राजधानी पटना में विशेष नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। यहां से लगातार निगरानी रखी जा रही है। नियंत्रण कक्ष में 24 घंटे प्रतिनियुक्ति की गई है। सभी जिला पदाधिकारियों को भी स्थानीय स्तर पर ऐसे परिवारों से संपर्क कर उन्हें आवश्यक मदद देने का निर्देश दिया गया है।

 

इन हेल्पलाइन नंबरों पर कर बता सकते हैं अपनी परेशानी

  1. राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र, पटना
    हेल्पलाइन नंबर- 0612- 2294204
    06121070 (टॉल फ्री नंबर)
    + 917070290170
    ईमेल- seoc-dmd-bihar@bihar.gov.in
  2. बिहार भवन, नई दिल्ली 011-23010147
    + 917217788114
    ईमेल- rcbihar@yahoo.in
    rescm-bi@nic.in

 

Share This Article