भागलपुर कोटा (राजस्थान) के सर्वश्रेष्ठ कोचिंग संस्थानों में से एक करियर प्वाइंट का ब्रांच अब तिलकामांझी, अमित ऑटोमोबाइल, महिंद्रा शोरूम के निकट तिलकामांझी में खुलने जा रहा है। यह उद्घाटन विधिवत अक्षय तृतीया के दिन होना तय हुआ है । भागलपुर जिला एवं शहर के बच्चों को अब इंजीनियरिंग एवं मेडिकल की तैयारी के लिए परेशान होने की आवश्यकता नहीं है क्योंकी करियर प्वाइंट जैसी नामी संस्थान अब भागलपुर में खुलने जा रही है। दसवीं पास करने के बाद अक्सर बच्चों को इंजीनियरिंग एवं मेडिकल की तैयारी हेतु एक अच्छे संस्थान में पढ़ने की जरुरत होती है। आपको ज्ञात हो की करियर प्वाइंट विगत 29 साल से शिक्षा के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करती आ रही है एवं मेडिकल (NEET) और इंजीनियरिंग (JEE- Mains) जैसे कठिनतम परीक्षाओं में हमेशा अनुकूल परिणाम दिया है। आज पुरे भारत में करियर प्वाइंट के 55 शाखा है | करियर प्वाइंट की शुरुआत प्रमोद माहेश्वरी सर ने 1993 में की थी | भागलपुर शाखा में नौवीं एवं दसवीं (Pre- foundation) की क्लास ली जाएगी। बहुत ख़ुशी की बात है की सिर्फ भागलपुर ही नहीं अपितु कोसी क्षेत्र के सारे बच्चे जो करियर प्वाइंट जैसे नामचीन इंस्टिट्यूट में पढ़ने का और तैयारी करने का सपना देखते हैं उनको अब कहीं बहार जाने की आवश्यकता नही है | कोटा के अनुभवी शिक्षकों की टीम ही भागलपुर ब्रांच में बच्चों को इंजीनियरिंग एवं मेडिकल की तैयारी करवाएगी फिलहाल करियर प्वाइंट भागलपुर ब्रांच की एडमिशन ऑफिस S. M. College Road हनुमान मंदिर निकट Hotel Galaxy16 में खोली गई है | बच्चे यहां आकर अपना एडमिशन फॉर्म भर सकते हैं एवं इंजीनियरिंग और मेडिकल जैसे कोर्स की तैयारी कर सकते हैं | करियर प्वाइंट भागलपुर में लड़के एवं लड़कियों को रहने के लिए उत्तम हॉस्टल की भी सुविधा है एवं इसके साथ गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के लिए कैंपस में ही हाईटेक लाइब्रेरी एवं डाउट क्लासेज की सुविधा उपलब्ध है | बच्चों को नियमित रूप से तैयारी हेतु ऑनलाइन टेस्ट की भी सुविधा है एवं मेघावी छात्र एवं छात्राओं के लिए जो scholarship test में 95 % नंबर लाते हैं उन्हें संस्था द्वारा निःशुल्क शिक्षा दी जाएगी। करियर प्वाइंट, भागलपुर अपने छात्रों के बेहतर रिजल्ट के लिए प्रतिबद्ध है | संसथान द्वारा लड़कियों के लिए फीस में विशेष छूट दी जाएगी संस्था के सेंटर डायरेक्टर विकास सागर ने बताया की हम पूरी टीम ये सुनिश्चित करते हैं की किसी भी छात्र एवं अभिभावक को कोई भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा और सही समय से बच्चों का टेस्ट एवं क्लासेज होगा |
छात्राओं के लिए विशेष सुविधा:- उच्चतकनीक पुस्तकालय (High-tech library) केवल इंजीनियरिंग और मेडिकल के छात्र एवं आज के प्रेस कॉन्फ्रेंस में आर. के. दीपक (C.M.D.), विकास सागर (Centre Director), चन्दन ठाकुर (Senior Advisor), श्रीपोर्णा मोइत्रा (Branch Manager), शारमीन कासिम ( Counsellor) मौजूद थे |