NewsPRlive-शुक्रवार को भभुआ थाना क्षेत्र के बेतरी गांव में हुए एक दर्दनाक हादसे में एक 22 वर्षीय युवक की कुंए में गिरने से मौत हो गयी. मृत युवक बेतरी गांव निवासी चंदन माली का बेटा प्रद्युम्न कुमार बताया जाता है.तीन भाई बहनों में सबसे बड़े मृत युवक की अभी शादी नही हुई थी.हादसे के सम्बंध में मृत युवक के पिता का कहना था कि वह शुक्रवार सुबह नौ बजे घर के सामने स्थित पश्चिम पोखर पर बने चबूतरे पर बैठकर धूप सेंक रहा था. वह जहां बैठकर धूप ले रहा था उसी सामने गांव का पुराना कुआं भी स्थित है.धूप लेने के दौरान ही अचानक युवक का संतुलन बिगड़ा और वह सिर के बल कुंए में जा गिरा.
इस दौरान वहां बैठे अन्य ग्रामीणों ने शोर मचाया तो युवक के घरवाले व गांव के लोग जुटे और तत्काल युवक को कुंए से निकालने का प्रयास शुरू किया गया.युवक को कुंए से निकालने के बाद उसे परिजन सदर अस्पताल लेकर आये जहां डॉक्टर ने जांच कर उसे मृत घोषित कर दिया.इधर युवक की कुंए में डूबने से हुई मौत की सूचना पर जिला पर्षद सदस्य विकास सिंह उर्फ लल्लु पटेल, प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि राघवेंद्र उर्फ गुरु सिंह,बेतरी पंचायत के मुखिया श्रवण पटेल सहित सदर थाने की पुलिस सदर अस्पताल पहुची.जहां पुलिस ने युवक के शव का पंचनामा करते हुए पोस्टमार्टम कराया और शव परिजनों को सौंप दिया गया.
हादसे के बाद कुंए पर लोहे की लगाई जाएगी जाली
इधर,बेतरी गांव में 22 वर्षीय युवक की मौत पर लोग गमगीन रहे.परिजनों का भी रो रो कर बुरा हाल था.सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के दौरान उपस्थित बेतरी मुखिया ने गांव के चौक पर स्थित उक्त पुराने कुंए पर लोहे की जाली लगाने की बात कही गयी.उनका कहना था कि आगे लोग हादसे का शिकार होने से बच सके इसके लिये जल्द ही कुंए पर जाली लगवाया जाएगा.उधर जीप सदस्य विकास सिंह ने बताया कि युवक की मौत हादसे में हुई है इसके लिये आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारी से बात कर जल्द से जल्द मृतक के परिजनों को मुआवजा दिलाने का प्रयास किया जाएगा।