धनंजय कुमार
गोपालगंजः जिले में आए बाढ़ में अलग-अलग जगहों में 24 घंटें में आठ लोगो की डूबने से मौत हो चुकी है। जिनमें फिलहाल 6 लोगों के शव बरामद किया गया है। इनमें पांच लोगों की मौत एक नाव पलट जाने से हुई है। जिनमें फिलहाल तीन लोगों के शव बरामद किया गया है।
बताया गया है कि बैकुंठपुर के परसौनी मलाही में घटना तब हुआ जब बाढ़ से घिरे लोग गांव से बाहर आ रहे थे। इसके अलावा आज सुबह में बैकुंठपुर के खजुहट्टी में बाढ़ की चपेट में आने से 15 वर्षीय किशोर की डूबकर मौत हो गई थी। सूचना देने के 3 घण्टे बाद भी नही पहुची थी पुलिस। सामाजिक कार्यकर्ता प्रेमशंकर राय की मदद शव को पानी से निकाला गया बाहर। बैकुण्ठपुर के खजुहट्टी निवासी जंगली राम का पुत्र है 15 वर्षीय मृतक।
रात को भी दो लोग डूबे
वही गोपालगंज थाना के रामनगर गाँव मे कल देर रात हुए नाव हादसे में डूबकर मरे राम बाबू प्रसाद एवं सतीश कुमार के शवों को आज N.D.R.F. टीम द्वारा रामनगर बाँध से 50 मीटर की दूरी से खोज निकाला गया। सदर सी ओ विजय कुमार सिंह ने बताया कि दोनों मृतकों के परिजनों को 4, 4 लाख की अनुदान राशि शीघ्र दे दी जाएगी।