कैमूर जिले के भगवानपुर प्रखंड के पवरा पहाड़ी पर स्थित मां मुंडेश्वरी धाम में मनमाने ढंग से हो रहे इकोपार्क निर्माण कार्य को लेकर जहां एक तरफ श्रद्धालुओं में नाराजगी है वहीं दूसरी तरफ मां मुंडेश्वरी न्यास परिषद ने भी इसका विरोध किया है। बता दें कि वन विभाग के द्वारा मनमाने ढंग से इको पार्क निर्माण कार्य को लेकर मुंडेश्वरी धाम में अवैध व मनमाने ढंग से कार्य किया जा रहा है जिससे मुंडेश्वरी धाम के कई प्रमुख जगहों पर श्रद्धालुओं के बैठने एवं यज्ञशाला इत्यादि में व्यवधान उत्पन्न हो रहा है। जिसे लेकर शुरू से ही श्रद्धालुओं एवं न्यास परिषद समिति के द्वारा हो रही मनमाने ढंग से बाउंड्री निर्माण कार्य का विरोध किया जा रहा है। वहीं मुंडेश्वरी धार्मिक न्यास के सौजन्य से चल रहे विकास कार्यों को वन विभाग के द्वारा विकास कार्य को अवरुद्ध पहुंचाया जा रहा है। इन सब के बावजूद भी नवरात्रि के पावन अवसर पर वन विभाग के द्वारा मनमाने ढंग एवं अवैध तरीके से इको पार्क निर्माण का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। जिसे लेकर लोगों में काफी नाराजगी है। तो वहीं मुंडेश्वरी न्यास परिषद के सचिव श्री अशोक सिंह एवं बरिए सदस्य श्री आलोक सिंह के द्वारा वन विभाग को 24 घंटे का अल्टीमेटम भी दे दिया गया है कि यदि 24 घंटे के अंदर इको पार्क निर्माण कार्य को नहीं रोका जाता है तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
– मां मुंडेश्वरी धाम विकास कार्य में बाधा बन रही वन विभाग, वनविभाग धाम परिसर में अपने मनमाने ढंग एवं अवैध तरीके से सभी प्रमुख जगहों पर जैसे तैसे विकास को अवरुद्ध करने में लगी हुई है। वन विभाग की इतनी बड़ी गलत रवैया से दूर दराज से आने वाले दर्शनार्थियों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
बता दें कि मां मुंडेश्वरी न्यास परिषद के सचिव श्री अशोक सिंह के द्वारा मुंडेश्वरी धाम परिसर का विकास लगातार व निरंतर किया जा रहा है। सचिव श्री सिंह के समय काल में मुंडेश्वरी धाम का काफी विकास भी हो रहा है जिसको लेकर विकास कार्य को देख धाम में आने वाले दर्शनार्थी भी खुश है। यही नहीं मंदिर आने वाले दर्शनार्थी ने तो अपने आप को रोक भी नहीं पाते और यह कहते घर वापस जाते हैं कि मुंडेश्वरी धाम का विकास अग्रसर एवं निरंतर हो रहा है। बता दें कि मुंडेश्वरी धाम परिसर में विकास कार्य में व्यवधान उत्पन्न कर रही वन विभाग अगर यह कहा जाए कि मुंडेश्वरी धाम परिसर में विकास की गति को अवरुद्ध पहुंचा रही है वन विभाग तो यह सरासर गलत कर रही है। विकास कार्य में व्यवधान सिर्फ और सिर्फ वन विभाग व्यवधान उत्पन्न कर रही है। बता दे की साफ-सफाई से लेकर अन्य कई ऐसे उपलब्धि के कार्य हो रहे है धाम परिसर में। सचिव श्री सिंह का कहना है कि मां मुंडेश्वरी धाम को बिहार मे ही नहीं बल्कि पूरे जगत में सबसे विख्यात दार्शनिक स्थल बने इसके लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। लेकिन श्री सिंह के द्वारा बताया गया कि मां मुंडेश्वरी धाम मे विकास कार्य में बन रही बाधा वन विभाग
बता दें कि मुंडेश्वरी धाम परिसर मे विकास के लिए कटिबद्ध है सचिव श्री अशोक सिंह व वरीय सदस्य आलोक सिंह।
– मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से धार्मिक न्यास के सचिव श्री अशोक कुमार सिंह वन विभाग को लेकर किये थे शिकायत
बता दें कि धार्मिक न्यास के सचिव श्री अशोक सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलकर वन विभाग के द्वारा मुंडेश्वरी धाम परिसर में किए जा रहे अवरुद्ध विकास कार्य के बारे में अवगत करा चुके है।और उसका परिणाम स्वरुप यह देखा गया कि धरातल पर कुछ दिनों के लिए वन विभाग का काम भी बंद हुआ था। लेकिन फिर वन विभाग के द्वारा मनमाने व अवैध रवैया अपनाया जा रहा है। बता दें कि धार्मिक न्यास के सचिव श्री सिंह का सपना यह है कि धामपरिसर का पूर्णतह विकास हो, लेकिन विकास कार्य में बाधा पहुंचाने वाला वन विभाग के द्वारा मनमाने तरीके से हर जगह पर घेराबंदी की जा रही है। यही नहीं वहां के स्थानीय लोग जो भी अवैध मनमाने ढंग से वन विभाग के द्वारा हो रहे कार्य को रोकने के लिए कहे जाने पर वन विभाग के द्वारा केस करने की धमकी मुंडेश्वरी मंदिर के आस्थावान लोगों को बार-बार दी जाती है।
– धार्मिक न्यास परिषद के सचिव श्री अशोक सिंह के द्वारा पुरजोर किया जा रहा मंदिर सहित परिसर में विकास कार्य
बता दें कि श्री सिंह के द्वारा व्यापक ढंग से विकास भी किया जा रहा है। तो वहीं दूसरी तरफ वन विभाग के द्वारा मनमाने ढंग से इको पार्क निर्माण कार्य को लेकर काफी नाराजगी जाहिर भी किया जा रहा है। जिसे लेकर श्रद्धालुओं के साथ न्यास परिषद समिति भी काफी नाराज है यदि वन विभाग के द्वारा निर्माण कार्य को आगे बढ़ाया गया तो बड़ा आंदोलन हो सकता है।
– मां मुंडेश्वरी धाम के विकास को लेकर हमेशा तत्पर व उत्सुक रहते है सचिव श्री सिंह।
बता दें कि मुंडेश्वरी न्यास परिषद के सचिव श्री अशोक सिंह के द्वारा मां मुंडेश्वरी धाम के विकास को लेकर हमेशा तत्परता के साथ-साथ उत्सुक भी रहते हैं। यह नहीं मुंडेश्वरी धाम न्यास परिषद के जब से सचिव बने हैं श्री सिंह तब से लेकर आज तक माँ मुंडेश्वरी धाम में विकास ही विकास नजर दिख रहा है। वही मुंडेश्वरी धाम में अन्य सुविधाओं का विशेष तत्परता के साथ ख्याल रखा करते है। जिसके वजह से लगातार मां मुंडेश्वरी धाम में श्रद्धालुओं का भीड़ बढ़ता जा रहा है। आने वाले समय में मां मुंडेश्वरी धाम भारत ही नहीं पूरे जगत में जाना जाएगा इसे लेकर मुंडेश्वरी न्यास परिषद के सचिव श्री सिंह के द्वारा लगातार विकास को धरातल पर उतारने का प्रयास प्रयासरत रहते हैं।