24 घंटों में 15 जिलों में मेघ गर्जन के साथ बारिश के आसार, तपती गर्मी से राज्यनासी हैं परेशान

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार में कुछ दिनों से बहुत ज्यादा इमस और गर्मी पड़ रही है। जिससे राज्यवासी बेहाल हो गए हैं। बता दें कि पटना का अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री ज्यादा 39.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विज्ञान का कहना है कि पटना सहित प्रदेश के कई भाग को हफ्ते भर गर्मी सताएगी। वहीं, दूसरी ओर प्रदेश में अगले 24 घंटों के दौरान 15 जिलों में मेघ गर्जन के साथ बारिश के आसार है।

उत्तर पूर्व के चार जिले  सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया में भारी बारिश को लेकर मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से यलो अलर्ट जारी करते हुए लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी गई औरंगाबाद दूसरे दिन भी प्रदेश का सबसे गर्म शहर रहा, जहां अधिकतम तापमान 43.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार, 24-48 घंटों के दौरान प्रदेश के दक्षिण पश्चिम भागों के अधिकतर शहरों का तापमान 42-44 डिग्री रहने के आसार हैं। 15 जून के पहले लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलने वाली नहीं है।

अगले 24 घंटों के दौरान पूर्वी व पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, सुपौल, अररिया, किशनगंज, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार जिले के एक दो स्थानों पर मेघ गर्जन के साथ बारिश का पूर्वानुमान है। वहीं दक्षिण पूर्व बिहार के भागलपुर,बांका, जमुई, मुंगेर व खगडिय़ा के एक दो स्थानों पर हल्की बारिश के आसार हैं।

Share This Article