25 सौ राउंड कारतूस के साथ चार गिरफ्तार अल्टो कार जप्त

Patna Desk

 

NEWSPR DESK- जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र के डिडखिली टोल प्लाजा से एक कार से कुल 25 सौ राउंड कारतूस के साथ 4 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। प्राप्त खबरों के मुताबिक पटना एसटीएफ को सूचना मिली की उत्तर प्रदेश की तरफ से एक सिल्वर रंग की मारुति कार नंबर बीआर 24के 7306 से भारी मात्रा में कारतूस लेकर कार सवार जा रहे हैं ।इसकी सूचना तूरत पटना एसटीएफ ने कैमूर पुलिस को दी।

 

जिसके बाद जिले से सूचना पर दुर्गावती थाने के डिडिखिली को टोल प्लाजा पर चेकिंग करने के लिए लगा दिया गया ।सूचना पर दुर्गावती पुलिस ने डिडिखिलीटोल प्लाजा पर 16 तारीख के सायंकालीन से ही चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी क्रम में भोर में कार सवार टोल प्लाजा पर आधमके जहाँ से पुलिस ने कार समेत कार में बैठे चारों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर थाने लाई। सर्च के दौरान चारों के पास से 4 मोबाइल सहित एक देसी मस्कट ₹200 नगद भी बरामद किया गया। थाने लाने के बाद कार से बरामद कारतूस की गिनती के क्रम में 315 बोर का कारतूस 30 का कारतूस एक देशी मस्कट समेत कुल 25 सौ राउंड कारतूस बरामद किया गया।

 

साथ में गिरफ्तार सोनू सिंह पिता स्वर्गीय राम जी सिंह ग्राम करहसी थाना नटवर जिला रोहतास के घर से 306 का 300 राउंड एक देशी मशट पुलिस ने बरामद किया। तथा साथ में कार में सवार विपिन पासवान पिता जगनारायण पासवान ग्राम मिस्त्री पुर थाना

 

मुफस्सिल सासाराम जिला रोहतास ओमप्रकाश प्रदुमन पिता भूनेश्वर सिंह ग्राम लालगंज थाना मुफस्सिल सासाराम जिला रोहतास प्रशांत कुमार पिता मेघराज सिंह ग्राम लालगंज थाना मुफस्सिल सासाराम जिला रोहतास को गिरफ्तार कर लिया गया। इस प्रकार चारों के पास से 4 मोबाइल ₹200 नगद एक घड़ी एक देसी मस्कट 315 बोर का देसी मस्कट 2510 राउंड गोली भी बरामद किया गया।

Share This Article