सीएम नीतीश कुमार का बड़ा ऐलान अब बिहार के पीलाकार्डधारी नहीं रहेंगे भूखे क्योंकि सीएम नीतीश कुमार ने 25 लाख परिवारों को 35-35 किलो मुफ्त अनाज केंद्र सरकार की 2 महीने मुफ्त मिलने वाला अनाज से अलग है यह योजना.
पीला कार्ड धारी लाभुकों को बिहार सरकार इस माह प्रति परिवार 35 किलो अनाज मुफ्त देगी ऐसे कार्ड धारियों की संख्या राज्य में 25 लाख एक हजार है आपको बता दें कि इसके अलावा सभी सफेद कार्ड धारियों को प्रति सदस्य 5 – 5 किलो अनाज केंद्र एवं इतना ही अनाज राज्य सरकार की ओर से मुफ्त में दिया जाएगा 2 महीने तक केंद्र सरकार की ओर से मुफ्त में मिलेगा अनाज.
वहीं राज्य सरकार ने मई तक अनाज सभी 8.71 करोड़ लाभुकों को मुफ्त में देने का ऐलान किया है लिहाजा पीला कार्डधारियों को मिलने वाला 35 किलो अनाज और सफेद कार्ड धारियों को प्रति इकाई 5 किलो अनाज फ्री में मिलेगा ऐसी स्थिति में खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण सचिव विनय कुमार ने सभी डीएम को पत्र लिखकर यह निर्देश दिया है और यह भी लिखा गया है कि किसी भी लाभुकों को समस्या नहीं होना चाहिए.