औरंगाबाद में 250 साल पुराना भगवान भाष्कर का मंदिर हुई क्षतिग्रस्त, फिर बनाने की तैयारी

PR Desk
By PR Desk

औरंगाबाद के नबीनगर विधानसभा के धुंधुआ गाँव में 250 साल पुराना भगवान भाष्कर का मंदिर बज्र के प्रहार से क्षतिग्रस्त हो गया है। जिसको पुन: निर्माण कराने के लिए पूर्व विधायक ने संकल्प लिया हैं।

आपको बता दें कि नबीनगर विधानसभा क्षेत्र के इकलौता भगवान भास्कर की मन्दिर जो धुंधुआ गाँव मे स्थित था। इस मंदिर से लाखों लोगों की आस्था जुड़ी हुई थी। यह मंदिर दो दिन पूर्व वज्र के प्रहार से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था।

जिसको लेकर आज नबीनगर विधान सभा के पूर्व विधायक विजय कुमार उर्फ डब्लू सिंह ने, धुंधुआ ग्राम का दौराकर सोसल डिस्टेंस को ध्यान में रखते हुए। एक बैठक का आयोजन किया जिसमें पूर्व विधायक के द्वारा मन्दिर का पुनः निर्माण करने की बात कही गई।

Share This Article