NEWSPR डेस्क। 26/11 अटैक के दौरान आतंकवादी अजमल कसाब को जिंदा पकड़ने वाले पुलिसकर्मियों को पूरे 14 साल बाद पदोन्नति मिलने जा रही। बता दें कि मुंबई में 26 नवंबर 2008 को भयंकर आतंकवादी हमला हुआ था। जिसमें होटल ताज और एक अस्पताल को निशाना बनाया गया था। जिसमें कई पुलिसकर्मी और अधिकारी शहीद भी हुए थे। वहीं बाहदुर पुलिसकर्मियों ने आतंकवादी कसाब को पकड़ा था।
इन बहादुर पुलिसकर्मियों को कई पदक, पुरस्कार और नकद पुरस्कार मिले थे लेकिन प्रमोशन के रूप में कोई पुरस्कार नहीं मिला था। 22 मार्च को एक सरकारी आदेश के अनुसार, उन्हें “वन-स्टेप” पदोन्नति देने का निर्णय लिया गया। 26 नवंबर, 2008 की रात कसाब और उसके साथी को पकड़ने वाले अधिकारियों को इसके तहत उन्हें मौद्रिक लाभ के तौर पर दो लाख से आठ लाख रुपये के बीच मिल सकते हैं।
बता दें कि कसाब को जिंदा पकड़ने वाली टीम में कांस्टेबल से लेकर इंस्पेक्टर तक कुल 15 अधिकारी शामिल थे। इनमें से आठ सेवानिवृत्त हो चुके हैं। खास बात है कि यह प्रमोशन साल 2008 से ही प्रभावी माना जाएगा। 26/11 को मुंबई पर हमला करने वाले दस पाकिस्तानी आतंकवादियों में से केवल कसाब ही जिंदा पकड़ा गया था। उसे मौत की सजा दी गई और उसे फांसी दे दी गई।