27 जून को परवलपुर के करणविघा में दादी पोते की गला घोंटकर हत्या मामले में पुलिस ने सुलझाई गुत्थी।

Patna Desk

 

पिछले 27 जून को परवलपुर के करणविघा में दादी पोते की गला घोंटकर हत्या मामले में पुलिस ने हत्या की गुत्थी को सुलझा लिया है। नालंदा एसपी अशोक मिश्रा ने प्रेस वार्ता कर घटना की जानकारी देते हुए कहा कि चोरी के नियत से इस डबल मर्डर की घटना को अंजाम दिया गया। आरोपी करण बीघा गांव में रहने वाले पड़ोसी रविकांत कुमार उर्फ झुन्नू ने ही घटना को अंजाम दिया। हालांकि पुलिस को शुरुआती से ही रविकांत उर्फ झुन्नू के ऊपर शक था क्योंकि मृतक के परिजन ने भी रविकांत कुमार के ऊपर ही शक किया था। जिसके बाद पुलिस ने पूछताछ को लेकर पड़ोसी को उठाकर परवलपुर थाने लाई। जब कड़ाई से पूछताछ किया गया तो रविकांत कुमार और झुन्नू ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की। पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा ने बताया कि रविकांत कुमार उर्फ झुन्नू कर्ज तले दबा हुआ था और वह इसी कर्ज को उतारने के उद्देश्य अंजन भाई पटेल के घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया।चोरी के दौरान दादी और पोता जाग गया। यही कारण है कि रविकांत रूपेश झुन्नू ने साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य दोनों की हत्या गला घोंटकर कर दी। फिलहाल पुलिस ने एक लाख नगद और सोने के आभूषण को बरामद कर लिया है। इस तरह से पुलिस ने 96 घंटे में इस हत्या की गुत्थी को सुलझा कर राहत की सांस ली है।

 

Share This Article